जानकी माता मंदिर, जनकपुर कैमरी
• भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा प्रति वर्ष जगन्नाथ मंदिर से रवाना होकर श्री जानकी माता मंदिर, जनकपुर तक जाती है।
• तीनों रथों में श्रीकृष्ण, बलदाऊ और बहिन सुभद्रा विराजमान होकर जनकपुर पहुँचते हैं।
• इन रथों को बारह गाँव के पंच पटेल स्वयं खींच कर ले जाते हैं।
• किसी जानवर को नहीं जोड़ा जाता।
• यह परंपरा यहाँ की जनता का भगवान कृष्ण के प्रति अटूट विश्वास और श्रद्धा का प्रतीक है।