अटका चढ़ाना( चावल, बूरा और दाल ): जगन्नाथ जी को चावल (खिचड़ी) का भोग कर्मा बाई जिन्होंने भगवान को पुत्र मानकर स्नेह से चावल (खिचड़ी) खिलाई थी. रोज़ सुबह सबसे पहले चावल (खिचड़ी) बनाकर खिलाती थीं, और इसी भक्तिपूर्ण भावना को सम्मान देने के लिए आज भी हर सुबह भगवान जगन्नाथ को कर्मा बाई की बनाई चावल (खिचड़ी) का भोग लगाया जाता है.
कर्मा बाई और भगवान जगन्नाथ

  1. भक्ति और मातृत्व का भाव:
    कर्मा बाई भगवान जगन्नाथ को पुत्र मानकर उनकी सेवा करती थीं और उन्हें पुत्र के समान ही स्नेह और ममता देती थीं.
  2. झटपट तैयार होने वाला भोजन:
    कर्मा बाई के घर पर कोई दूसरा बड़ा भोजन बनाने वाला नहीं होता था, इसलिए वह जल्दी से चावल (खिचड़ी) बना लेती थीं. इससे भगवान जगन्नाथ को सुबह-सुबह भूख शांत करने के लिए कुछ मिल जाता था.
  3. भगवान का घर आना:
    एक दिन भगवान जगन्नाथ को बहुत भूख लगी और वह सुबह-सुबह कर्मा बाई के घर चले गए. कर्मा बाई ने उन्हें तुरंत चावल (खिचड़ी) बनाकर खिलाई. भगवान को यह पसंद आई और उन्होंने कर्मा बाई से कहा कि वह अब रोज़ चावल (खिचड़ी) खाने आएंगे.
    एक दिन कर्मा बाई के प्राण निकल गए। जब मंदिर के पट खुले तो भगवान की आँखों में आँसू थे। पुजारी ने पूछा तो प्रभु बोले-“मेरी माँ आज इस लोक को छोड़कर चली गई है। अब मुझे कौन चावल (खिचड़ी बनाकर खिलाएगा?” पुजारी ने वचन दिया-“प्रभु, आज से आपको पहले खिचड़ी का ही भोग लगेगा।” तभी से आज तक श्रीजगन्नाथ मंदिर में खिचड़ी का भोग लगाया जाता है
    यह सिर्फ एक भोग नहीं, बल्कि मां की ममता, सादगी और अटूट भक्ति का प्रतीक है. यह सिखाता है कि भगवान को महंगे पकवान नहीं, बल्कि सच्चा भाव और श्रद्धा चाहिए.
  • यह भी माना जाता है कि “जगन्नाथ का भात, जगत पसारे हाथ” इस कहावत के पीछे भी यही भाव है कि भगवान जगन्नाथ का प्रसाद पाने और पूजा करने का अधिकार सभी को है।

आज भी हर अमावस्या के दिन लोगों को अटका प्रसाद (चावल, बूरा और दाल )से बना भोजन कतार में बैठाकर परोसा जाता है।

छप्पनभोग

राजभोग / भंडारा.

लड्डूपूड़ी

👉🏻 उपरोक्त सवामणीयों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए सम्पर्क करे :-

  • अध्यक्ष : श्री घनश्याम खटाना (से.नि. उपनि.रे.सु.ब)
    📞 7740010255
  • उपाध्यक्ष : कैप्टन (से. नि.) राजाराम गुर्जर
    📞 7023809303
  • कोषाध्यक्ष : कैप्टन (से. नि.) शीशराम खटाना
    📞 9832800917
  • सचिव : श्री रामविलास गुर्जर
    📞 9649337896

महंत का विवरण:-मनोज कुमार शर्मा
पिताजी का नाम:-रामदयाल शर्मा
MO NO:-9602518851