श्री महावीर जी मंदिर

राजस्थान के करौली जिले में स्थित एक प्राचीन जैन तीर्थस्थल है, जो 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर को समर्पित है. यह मंदिर गंभीर नदी के तट पर स्थित है. लगभग 450 साल पहले टीले से महावीर की प्राचीन प्रतिमा खुदाई में निकली थी, जिसके बाद इस स्थान का नाम चंदनपुर से बदलकर श्री महावीर जी कर दिया गया और फिर 200 साल बाद मंदिर का निर्माण हुआ. यह मंदिर दिगंबर जैन समुदाय का प्रमुख श्रद्धा केंद्र है और यहाँ हर साल महावीर जयंती पर एक बड़ा मेला लगता है.